बरेली: पत्नी और बेटी को बेघर करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। करीब साढ़े चार महीने पहले सुभाषनगर थाना क्षेत्र की महिला को दहेज की मांग करते हुए पति और ससुरालियों ने मारपीट कर बेटी समेत घर से निकाल दिया था। मामले में समझौते के लिए ससुरालियों को पुलिस के चार बार बुलाया। न आने पर सुभाषनगर पुलिस ने रविवार को महिला की तहरीर …

बरेली, अमृत विचार। करीब साढ़े चार महीने पहले सुभाषनगर थाना क्षेत्र की महिला को दहेज की मांग करते हुए पति और ससुरालियों ने मारपीट कर बेटी समेत घर से निकाल दिया था। मामले में समझौते के लिए ससुरालियों को पुलिस के चार बार बुलाया। न आने पर सुभाषनगर पुलिस ने रविवार को महिला की तहरीर पर पति सत्येंद्र सिंह समेत जेठ श्यामपाल व जेठानी रिचा सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र की संध्या चौहान ने बताया कि उनकी शादी बदायूं जिले के कछला निवासी सत्येंद्र सिंह से 5 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में 3 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। दहेज के चलते ही पति ने मारपीट करते हुए 14 मई को महिला को जहर देकर जान से मारने का भी प्रयास किया था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते मायके पक्ष के लोग दहेज की मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे।

वहीं कोरोना बंदी के दौरान मारपीट कर सत्येंद्र ने पत्नी व 4 साल की बेटी को घर से निकाल दिया। किसी तरह महिला बेटी को लेकर मायके पहुंची, जहां पूरी बात परिजनों को बताई। शिकायत के बाद सुभाषनगर पुलिस ने महिला के ससुरालियों को चार बार बातचीत के लिए बुलाया था। इसके बाद भी ससुरालियों ने आने की जरूरत न समझी।

संबंधित समाचार