बरेली: शक! पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, बाद में खुद भी जहर खा लिया, 21 साल का रिश्ता पलभर में खत्म
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। उसकी मौत के बाद में खुद भी जहर खाकर जान दे दी। वजह थी पत्नी के चारित्र पर शक होना। एक साथ दो मौतों से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों को …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। उसकी मौत के बाद में खुद भी जहर खाकर जान दे दी। वजह थी पत्नी के चारित्र पर शक होना। एक साथ दो मौतों से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है।
शादी को हो चुके थे 21 साल, सात बच्चे भी थे
दरअसल, नबावगंज के इंधजागीर गांव की बस्ती यासीन नगर के रहने वाले सरफुद्दीन (45) की 21 साल पहले नफीसा (40) से शादी हुई थी। उनके सात बच्चे भी है, जिसमें से एक बेटी की वह शादी भी कर चुके थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। सरफुद्दीन नफीसा के चरित्र पर शक करता था। हालांकि अभी तक ऐसा विवाद नहीं हुआ था जिसमें एक दूसरे की जान लेने तक की नौबत आ जाए।
रिश्तेदारी से लौटा तो बौखलाया हुआ था सरफुद्दीन
पुलिस के मुताबिक सरफुद्दीन करीब एक हफ्ते पहले अपनी रिश्तेदारी में गया था। वहां से वह सोमवार को लौटा तो बौखलाया हुआ था। घर में घुसते ही उसने बच्चों से पूछा कि उनकी मां कहां है। इसके बाद वह नफीसा को ढूंढने लगा। नफीसा के घर में मिलते ही वह उसे खींचकर दरवाजे के बाहर ले आया और पास में पड़ी कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर जोर से वार किया। जिसकी वजह से वह लहूलुहान हो गई। बताया जा रहा है कि सरफुद्दीन ने किसी भी उसे उठाने नहीं दिया। नफीसा ने तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पत्नी के मरने के बाद खुद भी खाया जहर
स्थानीय लोगों और परिजनों की माने तो जब नफीसा ने दम तोड़ तो दिया सरफुद्दीन उठकर घर में गया और अंदर से सल्फास की गोली लेकर आया और खा ली। जब बच्चों ने देखा कि पिता ने भी सल्फास खा ली तो और भगदड़ मच गई। लोग नफीसा को छोड़ सरफुद्दीन को बचाने भागे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में सरफुद्दीन को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
रिश्तेदारी में उकसाने पर भी नजर
एक तरफ जहां पुलिस शक में हत्या करने के एंगल पर मामले को सुलझाने में जुटी है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस की मानना है कि हो सकता है सरफुद्दीन को हत्या के लिए उकासा गया। क्योंकि जब वह रिश्तेदारी से लौटा तो बौखलाया हुआ था। इससे जाहिर होता है कि उसे रिश्तेदारी या कहीं दूसरी जगह से किसी गोपनीय बात का पता लगा है। जिसकी वजह से गुस्से में आकर उसने पहले पत्नी की हत्या की बाद में खुद को भी खत्म कर दिया।
जमीनी विवाद की भी बात आ रही सामने
उधर, मृतिका नफीसा के भाई साबिर हुसैन के मुताबिक सरफुद्दीन का एक मकान दो प्लाट है। जिन्हें सरफुद्दीन बेचना चाहता था। मगर नफीसा लगातार इसका विरोध करती थी। इसी बात को लेकर पहले भी लड़ाई झगड़े हुए थे। मगर सोमवार को लड़ाई इतने गुस्से में तबदील हो गई कि उसने नफीसा को जान से ही मार दिया। हालांकि पुलिस अभी कई पहलूओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- भारत बंद: मेट्रो स्टेशन के गेट से समेत दिल्ली के कई रास्ते बंद, ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट किया रूट
