लखनऊ: रेस्टोरेंट में वेटर की चाकूओं से गोदकर हत्या, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने अपने ही साथी वेटर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वेटर की नौकरी का पहला दिन था। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीते शनिवार देर रात …

लखनऊ। राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने अपने ही साथी वेटर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वेटर की नौकरी का पहला दिन था। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीते शनिवार देर रात की है। इंस्पेक्टर विकासनगर इंस्पेक्टर आनंद तिवारी ने बताया कि राजाजीपुरम निवासी ऋषि थापा ने रेस्टोरेंट में शनिवार से अपनी नौकरी शुरू की थी।

दिन पर माहौल ठीक था, लेकिन देर रात रेस्टोरेंट बंद होने के बाद ऋषि का कर्मचारी लकी रावत से झगड़ा हो गया। कुछ और कर्मचारियों से भी झगड़े के दौरान गाली-गलौज हुई और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान लकी ने ऋषि पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। हमले से ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देर कर्मचारी भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल ऋषि को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रेस्टोरेंट मालिक को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस टीम ने दबिश देकर लकी समेत अन्य कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। हत्यारोपित समेत अन्य से पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही रेस्टोरेंट संचालक सुमित को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

काम को लेकर हुई तनातनी

इंस्पेक्टर ने बताया कि जिन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है, उन्होंने पूछताछ के दौरान काम लेकर हुई बहस का कारण बताया है, बताया जा रहा था शनिवार को दोपहर में कर्मचारियों से गाली गलौच हुई थी, उसके बाद मामला शांत हो गया था।

संबंधित समाचार