बरेली: नवंबर और दिसंबर में होंगी मिड टर्म परीक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में मिड टर्म की परीक्षाएं 20 जनवरी 2022 तक आयोजित कर अंक अपलोड करने होंगे। नई शिक्षा नीति के तहत मिड टर्म और सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कराना अनिवार्य है। शासन ने 15 दिन पहले इस संबंध में निर्देश जारी …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में मिड टर्म की परीक्षाएं 20 जनवरी 2022 तक आयोजित कर अंक अपलोड करने होंगे। नई शिक्षा नीति के तहत मिड टर्म और सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कराना अनिवार्य है। शासन ने 15 दिन पहले इस संबंध में निर्देश जारी किए थे।

इसके तहत कुलसचिव राजीव कुमार ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए विश्वविद्यालय ने प्रो. एसके पांडेय, डा. आशुतोष प्रिय, डा. आलोक श्रीवास्वत व डा. गौरव राय की पांच सदस्यी समिति बनायी है। महाविद्यालय कर्मी उन्हें फोन व व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं।

सत्र 2021-22 में स्नातक प्रथम वर्ष में अधिकांश प्रवेश पूरे हो चुके हैं। शासन के निर्देशानुसार स्नातक प्रथम सेमेस्टर के अंत में होने वाली परीक्षा 24 जनवरी से 28 फरवरी 2022 के मध्य आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक सेमेस्टर में दो मिड टर्म टेस्ट होंगे। इन्हें महाविद्यालयों के द्वारा आयोजित किया जाएगा। प्रथम मिड टर्म 1 नवंबर से 10 नवंबर 2021 और द्वितीय मिड टर्म 13 दिसंबर से 23 दिसंबर 2021 तक आयोजित कराने होंगे।

मिड टर्म के अंक 20 जनवरी 2022 तक अपलोड करने होंगे ताकि रिजल्ट समय पर दिया जा सके। पहली बार सेमेस्टर परीक्षाएं हो रही हैं, इसलिए समस्याएं आएंगी। इसी वजह से समिति बनायी गई है जिन महाविद्यालयों में देर से प्रवेश हुए हैं, उन्हें प्रथम सेमेस्टर के 90 दिन शैक्षणिक दिवस पूरे करने होंगे। इसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करनी होंगी।

संबंधित समाचार