बरेली कॉलेज में भिड़े छात्र, एक निष्कासित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में शनिवार को बीसीए के असाइनमेंट जमा करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। दो छात्र मामूली बात पर आपस में भिड़ गए। दोनों में मारपीट हो गई। सूचना पर चीफ प्रॉक्टर टीम के साथ मौके पर पहुंची और छात्रों को अलग किया। उन्होंने एक छात्र को तीन दिन के लिए …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में शनिवार को बीसीए के असाइनमेंट जमा करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। दो छात्र मामूली बात पर आपस में भिड़ गए। दोनों में मारपीट हो गई। सूचना पर चीफ प्रॉक्टर टीम के साथ मौके पर पहुंची और छात्रों को अलग किया। उन्होंने एक छात्र को तीन दिन के लिए निष्कासित (रेस्टीकेट) कर दिया है। सोमवार को उसे परिजनों के साथ बुलाया गया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा में नकल पकड़ने के दौरान छात्र ने जमकर हंगामा किया। शनिवार को एलएलबी के दो छात्रों को नकल के साथ पकड़ा गया।

चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने बताया कि बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के असाइनमेंट जमा हो रहे थे। इसी दौरान एक छात्र ने मजाक किया तो दूसरे छात्र को बुरा लग गया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई और उसके बाद मारपीट हुई। इस वजह से अन्य छात्रों को भी परेशानी हुई। इसके चलते एक छात्र को तीन दिन के लिए निष्कासित किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ शनिवार को भी शिक्षकों ने एक छात्र को नकल करते पकड़ा तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान छात्र और शिक्षकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। बताया जा रहा है कि दो शिक्षक दीवार से टकरा गए। इसके अलावा छात्र का चश्मा भी टूट गया। सूचना पर प्राचार्य डा. अनुराग मोहन व चीफ प्रॉक्टर भी मौके पर पहुंच गईं। उसके बाद हंगामे को शांत कर छात्र का यूएफएम भरा गया है।

संबंधित समाचार