बरेली: 58 अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों में हमारा बैंक प्रथम स्थान- संतोष
बरेली, अमृत विचार। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के 25वें वार्षिक अधिवेशन की पूर्व संध्या पर शनिवार को डीडीपुरम स्थित मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बैंक के मुख्य प्रवर्तक व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि प्रदेश के 58 अर्बन कोआपरेटिव बैंकों में हमारा बैंक प्रथम स्थान पर है। 25 साल से बैंक …
बरेली, अमृत विचार। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के 25वें वार्षिक अधिवेशन की पूर्व संध्या पर शनिवार को डीडीपुरम स्थित मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बैंक के मुख्य प्रवर्तक व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि प्रदेश के 58 अर्बन कोआपरेटिव बैंकों में हमारा बैंक प्रथम स्थान पर है। 25 साल से बैंक लगातार प्रगति कर रहा है।
लगातार मुनाफा बढ़ने से बैंक किसी तरह से घाटे की स्थिति में नहीं है। बैंक का कुल एनपीए 1.22 फीसदी जबकि नेट एनपीए पिछले 10 वर्ष से शून्य बना हुआ है। जोखिम आधारित आस्तियों की तुलना में बैंक की पूंजी 24.33 फीसदी है। जबकि आरबीआई का मानक केवल 9 फीसदी है। जल्द ही कई अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।
अध्यक्षा सौभाग्य गंगवार ने बताया कि बैंक के 25 साल पूरे होने पर रविवार को स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा होंगे। इस दौरान सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक होगी। जिसके बाद अर्बन परिवार से जुड़े ग्राहकों, अंशधारकों आदि सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का बैंक परिसर में लोर्कापण होगा।
महाप्रबंधक श्रीपाल कश्यप ने बताया कि हमने अपनी पूंजी को नेट बैंकिंग और मल्टी स्टेट के मानकों के अनुरूप कर लिया है। इसका ऑडिट भी काफी पहले हो चुका है। जल्द ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अनुमति मिलते ही बिना किसी बैंक के सहयोग से उत्तराखंड में भी शाखाएं खोली जाएंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि नेट बैंकिंग की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। सिल्वर जुबली वर्ष में बैंक के लोन प्रोसेसिंग शुल्क से माफी, व्यवसायिक खातों को छोड़कर सभी खातेदारों को आरटीजीएस-एनईएफटी से फंड ट्रांसफर पर शुल्क माफी, हाउसिंग और कार लोन के ग्राहकों को 0.2 ब्याज की छूट और सैलरी खाताधारकों को चेकबुक फ्री की सुविधा मिलेगी।
