हल्द्वानी: जिला उद्योग केंद्र 27 को लगेगा स्वरोजगार कैंप
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबधंक विपिन कुमार ने बताया कि खाम बंगला स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में सोमवार को सुबह 11 बजे स्वरोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस कैंप में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागों की ओर से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबधंक विपिन कुमार ने बताया कि खाम बंगला स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में सोमवार को सुबह 11 बजे स्वरोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है
इस कैंप में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागों की ओर से संचालित स्वरोजगार योजनाओं वीरचन्द्र गढ़वाली, दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी, आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पहुंचकर कैंप का लाभ ले सकते हैं।

28 सितंबर को होने वाला बहुद्देश्यीय शिविर स्थगित
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि खुशीराम इंटर कॉलेज मालधन में 28 सितंबर को आयोजित होने वाला बहुद्देश्यीय शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी बहुउददेशीय शिविर की तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।

