जौनपुर: किसानों ने विधायक से की पुलिया बदलवाने की मांग, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जौनपुर। जिले के कटघर गांव से गुजरने वाली लालापुर ड्रेन के रामनगर-भगासा मार्ग पर स्थित पुलिया बदलने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। इस पुलिया से जलनिकासी काफी कम होने से इस वर्ष फिर किसानों की सैकड़ों बीघे फसल पानी में डूब गई। ग्रामीणों ने विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र से मिलकर …

जौनपुर। जिले के कटघर गांव से गुजरने वाली लालापुर ड्रेन के रामनगर-भगासा मार्ग पर स्थित पुलिया बदलने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। इस पुलिया से जलनिकासी काफी कम होने से इस वर्ष फिर किसानों की सैकड़ों बीघे फसल पानी में डूब गई। ग्रामीणों ने विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र से मिलकर समस्या के हल की मांग की है। गांव स्थित हिनौती ताल से लालापुर ड्रेन गुजरती है। जिसकी लंबाई आठ किमी है।

बीते डेढ़ से दो दशकों में कई बार सफाई हो जाने से बरसात के महीनों में अन्य दर्जनों गांवों का भी पानी इस ड्रेन के माध्यम से निकलने लगा। बीच में कटघर गांव से रामनगर-भगासा मार्ग गुजरता है। एक समय में जिस पर जलनिकासी के लिए सामान्य सी पुलिया लगा दी गई थी। समय के साथ ड्रेन से पानी ज्यादा आने से निकासी नाकाफी साबित हुई।

संबंधित समाचार