बाराबंकी: धांधली के खिलाफ राम सिंह का आमरण अनशन जारी, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़ में हुई धांधली की जांच करवाए जाने को लेकर राम सिंह द्वारा अनिश्चित कालीन अनशन जारी किया गया था जो आज पांचवे दिन भी जारी रहा। जहां एक ओर पूर्व सूचना के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं दूसरी ओर अनशनकारी की हालत …

बाराबंकी। विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़ में हुई धांधली की जांच करवाए जाने को लेकर राम सिंह द्वारा अनिश्चित कालीन अनशन जारी किया गया था जो आज पांचवे दिन भी जारी रहा। जहां एक ओर पूर्व सूचना के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

वहीं दूसरी ओर अनशनकारी की हालत भी बिगड़ती नजर आ रही है। जिसको लेकर शासन अपनी तनिक भी चिंता जाहिर नहीं कर रहा है और ब्लॉक से लेकर जिले तक सभी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं जिसको लेकर अनशनकारी ने कहा कि जबतक अभिलेखीय जांच नही करवाई जाती तब तक अनिश्चित कालीन आमरण अनशन जारी रहेगा ।

अनशनकारी राम सिंह ने अपने अनशन के लिए मुख्य रूप से ब्लॉक प्रशासन को दोषी ठहराया है और कहा है कि यदि उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी ब्लॉक प्रशासन के साथ मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी की भी होगी।

संबंधित समाचार