बरेली: परिषदीय स्कूलों में मनाया गया मीना का जन्मदिन, देखिए तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली। परिषदीय स्कूलों में शुक्रवार को बच्चों के सबसे चेहते चरित्र मीना का जन्मदिन मनाया गया। स्कूल की बच्चियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली एक बच्ची को मीना बनाकर उसे फूल मलाएं पहनाई गई। इतना ही नहीं कई स्कूलों में तो केक भी काटा गया। जिसकी वजह से बच्चों में खासा उत्साह देखने को …

बरेली। परिषदीय स्कूलों में शुक्रवार को बच्चों के सबसे चेहते चरित्र मीना का जन्मदिन मनाया गया। स्कूल की बच्चियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली एक बच्ची को मीना बनाकर उसे फूल मलाएं पहनाई गई। इतना ही नहीं कई स्कूलों में तो केक भी काटा गया। जिसकी वजह से बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। 

यूटा के जिलाध्यक्ष ने अपने स्कूल में केक काटकर मनवाया मीना का जन्मदिन

 

आखिर कौन है यह मीना
दरअसल, बालिकाओं के मुद्दों को सरल एवं सहज रुप से समझने के लिए मीना नाम की लड़की का एक काल्पनिक चरित्र बनाया गया। जिससे सभी लड़कियां खुद को इस चरित्र से जुड़ाव महसूस करती है । मीना एक उत्साही और विचारवान किशोरी है, जिसमें उमंग उल्लास सहानुभूति एवं सहायता का भाव है । वह समस्याओं और सामाजिक बाधाओं के विरुद्ध लड़ने का जज्बा रखती है और समस्या समाधान हेतु किसी से बातचीत करने में हिचकिचाते नहीं है ।

शिक्षक शुभम ने बच्चों को टॉफी बांटकर मनाया मीना का जन्मदिन, केक भी काटा।

संबंधित समाचार