Indigo Airlines: लखनऊ-आगरा के लिए फ्लाइट बुकिंग शुरू, पहली से उड़ान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। लखनऊ से आगरा के बीच सीधी उड़ान के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। यहां एक अक्तूबर से इंडिगो यह सेवा शुरू करेगी। इसके पहले अलग-अलग एयरलाइंस आगरा-लखनऊ के बीच विमान सेवा की घोषणा कर चुकी है, लेकिन किसी न किसी कारण से शुरू नहीं कर सकी। इस साल शुरुआत में ही पहले छोटे …

लखनऊ। लखनऊ से आगरा के बीच सीधी उड़ान के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। यहां एक अक्तूबर से इंडिगो यह सेवा शुरू करेगी। इसके पहले अलग-अलग एयरलाइंस आगरा-लखनऊ के बीच विमान सेवा की घोषणा कर चुकी है, लेकिन किसी न किसी कारण से शुरू नहीं कर सकी।

इस साल शुरुआत में ही पहले छोटे बेड़े वाली एक क्षेत्रीय विमानन कंपनी ने यह सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। परिचालन कारणों से सेवा शुरू नहीं हो पाई। इसके बाद इंडिगो ने मार्च से यह सेवा शुरू करने की बात की लेकिन कोविड की दूसरी लहर के कारण कदम पीछे हटा लिए।

अब एक बार फिर इंडिगो ने बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी के अनुसार लखनऊ से इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 7928 दिन में 2:40 बजे उड़ान भरकर 3:40 बजे आगरा उतरेगी। इसी तरह आगरा से उड़ान संख्या 6ई 7932 शाम 4:00 बजे उड़ान भरकर 5:00 बजे लखनऊ उतरेगी।

संबंधित समाचार