जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कहा- पिछड़े वर्गों की जनगणना करना मुश्किल
जातिगत जनगणना से एक बार फिर से केंद्र सरकार ने इनकार कर दिया है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है। जिसमें कहा गया है कि वह 2021 की जनगणना में जाति के आधार पर जनगणना का निर्देश नहीं दे। इधर, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने भी केंद्र सरकार …
जातिगत जनगणना से एक बार फिर से केंद्र सरकार ने इनकार कर दिया है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है। जिसमें कहा गया है कि वह 2021 की जनगणना में जाति के आधार पर जनगणना का निर्देश नहीं दे।
इधर, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने भी केंद्र सरकार को कहा है कि पिछड़े वर्गों की गणना करना प्रशासनिक स्तर पर मुश्किल है। इससे जनगणना की पूर्णता और सटीकता दोनों को नुकसान होगा।
