मुरादाबाद: गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गुरुवार को तीन साल पूरे हो गए। इस उपलक्ष्य में जिलास्तर पर आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि गरीबों व गंभीर मरीजों के इलाज में आयुष्मान भारत योजना वरदान साबित हो रही है। कार्यक्रम …

मुरादाबाद, अमृत विचार। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गुरुवार को तीन साल पूरे हो गए। इस उपलक्ष्य में जिलास्तर पर आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि गरीबों व गंभीर मरीजों के इलाज में आयुष्मान भारत योजना वरदान साबित हो रही है।

कार्यक्रम तीर्थंकर महावीर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के आडिटोरियम में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि इस योजना में पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा से कितने परिवारों में जिंदगियां बची हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना से उन परिवारों को संबल मिला है जो धनाभाव के चलते महंगे इलाज नहीं करा पाते थे।

इस अवसर पर उन्होंने योजना के अतंर्गत उपलब्धि वाले सूचीबद्ध अस्पतालों में सर्वाधिक लाभार्थियों का उपचार करने में कॉसमॉस हॉस्पिटल, तीर्थंकर महावीर हास्पिटल, सिद्ध हॉस्पिटल, एपेक्स हॉस्पिटल, सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्योस्क के लिए श्री साईं अस्पताल को सम्मानित किया गया। वहीं कोठीवाल हॉस्टिपल के अलावा हर ब्लॉक व मुरादाबाद शहर में एक जनसेवा केंद्र संचालक और ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक आदि को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।

एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने दस लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड वितरित किया। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। यह भाजपा सरकार में ही संभव है। इसलिए इस कार्ड को सहेज कर रखें। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान डीआईएसएम रचित गुप्ता, डीजीएम सुगंधा रस्तोगी, आशीष मिश्रा, कामन सर्विस मैनेजर मोहित राजपूत, हिमांशु विश्नोई आदि मौजूद रहे।

योजना का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता : डॉ. एमसी गर्ग
आयुष्मान भारत दिवस पर कार्यक्रम में मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लाभार्थियों का सत्यापन कर गोल्डन कार्ड बनाकर योजना का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता है। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पीताम्बर सिंह ने योजना की अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। योजना के माध्यम से उपचार पाने वालों का फीडबैक भी प्राप्त किया गया।

 

संबंधित समाचार