रायबरेली: संदिग्ध हालत में मिला बारहसिंगा का शव, नहर में डूबने से हुई मौत
रायबरेली। तहसील क्षेत्र के समसपुर मजरे रसूलपुर गांव के निकट शारदा सहायक नहर में ग्रामीणों ने बारहसिंगा को बहता हुआ देखा। जिसके बाद मरणासन्न स्थिति में उसे नहर से बाहर निकाला गया। सूचना वन विभाग को दी गई। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम देर से पहुंची जिस कारण बारहसिंगा की मौत …
रायबरेली। तहसील क्षेत्र के समसपुर मजरे रसूलपुर गांव के निकट शारदा सहायक नहर में ग्रामीणों ने बारहसिंगा को बहता हुआ देखा। जिसके बाद मरणासन्न स्थिति में उसे नहर से बाहर निकाला गया। सूचना वन विभाग को दी गई। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम देर से पहुंची जिस कारण बारहसिंगा की मौत हो गई। हालांकि मौके पर पहुंचकर वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला मंगलवार देर रात का है, जहां गांव के समीप से गुजरी हुई शारदा सहायक नहर में एक वन्य जीव बारहसिंगा को ग्रामीणों ने पानी में बहता देखा। कुछ ही देर में इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई और उसे देखने के लिए नहर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। काफी देर तक वन विभाग के कर्मचारियों के ना पहुंचने पर ग्रामीणों ने नहर में कूदकर मरणासन्न स्थिति में बारहसिंगा को बाहर निकाला । जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सूचना के घंटों बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वन दरोगा रमेश कुमार ने बताया कि नहर के पानी में डूबने की वजह से बारहसिंगा की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
