रायबरेली: एएसपी ने बछरावां थाने का किया निरीक्षण, नहीं मिली कोई खामी
रायबरेली। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा बछरावां थाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया। शौचालय से लेकर आवासों तक की साफ सफाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान माल ग्रह और महिला हेल्प डेस्क निरीक्षण करने के साथ-साथ अभिलेखों के रखरखाव का भी अवलोकन …
रायबरेली। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा बछरावां थाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया। शौचालय से लेकर आवासों तक की साफ सफाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान माल ग्रह और महिला हेल्प डेस्क निरीक्षण करने के साथ-साथ अभिलेखों के रखरखाव का भी अवलोकन किया गया।
थानाध्यक्ष को थाना परिसर की पिछली बाउंड्री को ऊंचा कराने का निर्देश देने के साथ- साथ काफी दिनों जमा वाहनों को नीलामी करने के आदेश भी दिए गए। विभागीय सूत्रों के अनुसार एक-दो दिन के अंदर डीजीपी के निरीक्षण को लेकर यह व्यवस्था की गई थी जिसे देखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों को सम्मानित किया और अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाने का निरीक्षण पूरी तरह संतुष्ट है। वह महिला हेल्प डेस्क की महिला सिपाहियों संतुष्ट होकर अप्पर पुलिस अधीक्षक ने महिला कांस्टेबल की सराहना भी की।
