लखनऊ: 20 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, कई धाराओं में मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। फर्जी मार्कशीट व जाली दस्तावेजों के जरिए स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति कराने वाले एक गैंगस्टर को विभूतिखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड ने बताया कि अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम रामधनी …

लखनऊ। फर्जी मार्कशीट व जाली दस्तावेजों के जरिए स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति कराने वाले एक गैंगस्टर को विभूतिखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड ने बताया कि अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम रामधनी यादव है और वह मूलरूप से गांव नोनिया छापर, भटनी, देवरिया का रहने वाला है।

उसके द्वारा मानव सपंदा पोर्टल का दुरुपयोग कर फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनाने का काम किया जाता था। फर्जी डिग्री के आधार पर ही शातिर निजी कॉलेजों में लोगों की बतौर शिक्षक नियुक्त भी करा देता था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

संबंधित समाचार