बरेली: चौपुला से सिटी स्टेशन तक एक तरफ की रोड बंद, 5 घंटे लगा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर से जाम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। चौपुला से सिटी स्टेशन को जाने वाली एक सड़क पहले से ही बंद है। उस पर निर्माण कार्य की तैयारी चल रही है। अब मंगलवार को पानी की पाइप लाइन फट जाने से सड़क पर जलभराव हो गया। उसे …

बरेली, अमृत विचार। शहर से जाम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। चौपुला से सिटी स्टेशन को जाने वाली एक सड़क पहले से ही बंद है। उस पर निर्माण कार्य की तैयारी चल रही है। अब मंगलवार को पानी की पाइप लाइन फट जाने से सड़क पर जलभराव हो गया। उसे ठीक करने के लिए किला से चौपुला की तरफ से आने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया। इससे लोग खराब रास्ते से गुजरने को मजबूर हुए। इसके चलते सड़क पर लगे 5 घंटे तक भयंकर जाम में फंसकर राहगीर परेशान हुए।

लाल फाटक पर रूट डायवर्जन के बाद शहर में हर रोज जाम में फंसकर लोगों को मिनटों का सफर घंटों में पूरा हो रहा है। मंगलवार की सुबह सिटी रेलवे स्टेशन के पास पानी की पाइप लाइन अचानक फट गई। इससे सड़क पर पानी बहने लगा। आसपास के लोगों ने पाइप लाइन फटने की सूचना जलकल विभाग को दी।

एक टीम मौके पर ठीक करने के लिए पहुंची। इसके बाद जलकल विभाग ने किला से चौपुला की तरफ आने वाली सड़क को बंद कर दिया। करीब चार से पांच घंटे तक टूटी पाइप लाइन को सुधारा गया।

संबंधित समाचार