बरेली: सभापति ने बेहतर कार्य करने पर किया सम्मानित, वसूली पर दिया जोर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सभापति संतराम यादव ने सहकारी देयों की वसूली व ऋ ण वितरण की समीक्षा की। सभापति ने मंडल के बकायेदारों से वसूली में प्रगति लाने एवं ऋ ण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि बैंक ने अपने बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सभापति संतराम यादव ने सहकारी देयों की वसूली व ऋ ण वितरण की समीक्षा की। सभापति ने मंडल के बकायेदारों से वसूली में प्रगति लाने एवं ऋ ण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि बैंक ने अपने बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2021 को एक बार फिर से शुरू कर दिया है ताकि पुराने बकायेदार ब्याज में छूट का लाभ उठा सकें।

सभापति ने मंगलवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मंडल के समस्त शाखा प्रबंधकों एवं वरिष्ठ प्रबंधकों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक में बताया गया कि कोरेना काल में तमाम चुनौतियों का सामना करने के बाद भी बैंक ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। वितरण 280.96 करोड़ के सापेक्ष 77.02 करोड़ रुपये की वसूली हुई, जो ऐतिहासिक है। इसके साथ ही ऋण वसूली में मंडल में बरेली को पहला स्थान मिला है।

बैंक के माध्यम से किसानों को छह श्रेणियों के अंतर्गत एक मुश्त समाधान योजना के लाभ से प्राप्त धनराशि को कर्मचारियों और अधिकारियों को भवन ऋ ण, उपभोक्ता ऋ ण, वाहन ऋ ण के रूप में उपलब्ध कराने की बात कही।

सभापति ने बेहतर कार्य करने वाले जिला प्रबंधक एपी सिंह, अमरेन्द्र चौधरी, मनोज कुमार, हृदेश कुमार, पंकज सिंह, हरिओम बाधवा को पुरस्कृत भी किया। अध्यक्षता रविन्द्र सिह राठौर, संचालन अविनाश चन्द्र उप महाप्रबन्धक/ क्षेत्रीय प्रबन्धक बरेली मंडल का रहा। बैठक में समस्त शाखा प्रबंधक व शाखा प्रतिनिधि शामिल रहे।

संबंधित समाचार