लखनऊ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया सदस्यता अभियान का आयोजन
लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को सदस्यता अभियान का आयोजन किया। जिसका आलमबाग स्थित जय नारायण पीजी कालेज व केकेसी में कैंप लगाया गया। इस दौरान राजधानी के कई युवाओं ने बढ़-चढ़कर सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया। साथ ही विद्यार्थी परिषद की ओर से छात्र छात्राओं की महाविद्यालय में चल रहे एडमिशन …
लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को सदस्यता अभियान का आयोजन किया। जिसका आलमबाग स्थित जय नारायण पीजी कालेज व केकेसी में कैंप लगाया गया। इस दौरान राजधानी के कई युवाओं ने बढ़-चढ़कर सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया।
साथ ही विद्यार्थी परिषद की ओर से छात्र छात्राओं की महाविद्यालय में चल रहे एडमिशन से संबंधित समस्याओं को भी सुना गया। विद्यार्थी परिषद के सदस्य दक्षिण जिले के विस्तारक रजत रैकवार ने बताया कि यह सदस्यता कैंप 30 सितम्बर तक राजधानी के हर में महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
इस कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं से सम्बंधित समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा। वहीं, सदस्यता अभियान के दौरान लखनऊ दक्षिण जिले के विस्तारक रजत रैकवार, लखनऊ महानगर सह मंत्री उत्कर्ष अवस्थी, आलमबाग नगर इकाई मंत्री हर्ष मिश्रा, निर्मल शर्मा, रक्षित पांडे, अमित कुमार, अनुज सूर्यवंशी, आशीष व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
