हरदोई: विद्यालय बंद होने से भड़के अभिभावकों ने उठाया ये बड़ा कदम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। विद्यालय स्टाफ के समय से न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है मंगलवार को भी जब समय पर विद्यालय नहीं खुला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। बताते चलें कि विकासखंड अहिरोरी के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय करीमनगर सैदापुर विद्यालय में मंगलवार को बंद ताला देखकर गांव के अभिभावक भड़क गए। …

हरदोई। विद्यालय स्टाफ के समय से न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है मंगलवार को भी जब समय पर विद्यालय नहीं खुला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। बताते चलें कि विकासखंड अहिरोरी के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय करीमनगर सैदापुर विद्यालय में मंगलवार को बंद ताला देखकर गांव के अभिभावक भड़क गए। उन्होंने तुरंत फोटो खींचकर उच्च अधिकारियों को व सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डाल दिया। ग्रामीणों नेआरोप लगाया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार शराब के नशे मे आते है।

सोईया शकुंतला श्रीराम व चपरासी भैया बक्श ने बताया है कि कभी भी प्रधानाध्यापक समय से नहीं आते और न ही कोई राशन पानी दूध आदि की व्यवस्था करते हैं। कई बार उनको ग्रामीणों ने समझाया बुझाया भी लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आये। जिसके चलते बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। शासन प्रशासन अगर जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई न की गई तो ग्रामीण उच्च अधिकारियों को मिलकर एक शिकायती पत्र देकर इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की गुहार लगाएंगे।

संबंधित समाचार