हल्द्वानी: बिजली कर्मचारियों का तीन दिवसीय प्रदर्शन शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड विद्युत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की ओर से मंगलवार को गेट मीटिंग की गई। इस दौरान कर्मचारियों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय में धरना प्रदर्शन दिया। कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह तीन दिवसीय पेन डाउन प्रर्दशन के बाद 23 को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड विद्युत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की ओर से मंगलवार को गेट मीटिंग की गई। इस दौरान कर्मचारियों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय में धरना प्रदर्शन दिया। कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह तीन दिवसीय पेन डाउन प्रर्दशन के बाद 23 को उज्जवल, 25 को यूपीसीएल और 27 सितंबर को पिटकुल में एक-एक दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

उसके बाद भी अगर मांगें नहीं मानी तो कर्मचारियों ने 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर मोहन राम, नीरज पांडे, मनोज पांडे, सतेंद्र टप्परवाल, मोहम्मद सकेब, सुरेश बहुगुणा, विनोद डिडोयाल, उर्वशी भंडारी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार