बरेली: 12 गांव के किसानों ने किया बीडीए ऑफिस का घेराव
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण कार्यलय के बाहर 12 गांव के किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। करीब 12 बजे ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बीडीए कार्यालय के बाहर किसानों ने डेरा डाल दिया। वहीं किसान अपना कई सूत्रीय ज्ञापन लेकर बीडीए वीसी से मिलने पहुंचे। लेकिन वीसी ने सभी किसानों से एक साथ …
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण कार्यलय के बाहर 12 गांव के किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। करीब 12 बजे ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बीडीए कार्यालय के बाहर किसानों ने डेरा डाल दिया। वहीं किसान अपना कई सूत्रीय ज्ञापन लेकर बीडीए वीसी से मिलने पहुंचे। लेकिन वीसी ने सभी किसानों से एक साथ मिलने से इंकार कर दिया।
बता दें कि वीसी ने केवल चार किसानों को मिलने के लिए बुलाया लेकिन सभी किसान एकत्र होकर वीसी से मिलने की फरमाइश करने लगे। इस बीच कार्यालय के बाहर स्थित 12 गावों के किसानों के प्रतिनिधियों ने डेरा डाल लिया और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। किसानों ने बताया कि वह अपनी मांगे लेकर वीसी से मिलने आए हैं। अगर उनसे वीसी नही मिलते हैं तो वह यहीं बैठे रहेंगे और अपना विरोध प्रदर्शन तेज़ी से आगे बढ़ाएंगे।
