रायबरेली: जलविहार मेला में उमड़ी भीड़, पुलिस ने व्यवस्था के लिए की कड़ी मशक्कत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। कोविड के कारण कस्बे में दो सालों से जलविहार मेला नहीं लग पा रहा था। लेकिन अब यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। झांकियों को देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांव की ग्रामीण जुटे थे। पुलिस को भी व्यवस्था के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। कस्बे का जल …

रायबरेली। कोविड के कारण कस्बे में दो सालों से जलविहार मेला नहीं लग पा रहा था। लेकिन अब यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। झांकियों को देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांव की ग्रामीण जुटे थे। पुलिस को भी व्यवस्था के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

कस्बे का जल विहार पूरे विकासखंड में मशहूर है। इसे देखने के लिए आस-पास के गांव के हजारों लोग पहुंचते हैं। सोमवार को जल विहार कार्यक्रम के अंतर्गत कमेटी द्वारा लगभग दो दर्जन झांकियों को निकाला गया। जिसमें भगवान श्री कृष्ण, राधा, राम दरबार,भगवान भोलेनाथ ,बाणासुर सहित सीएम की भी झांकी निकाली गई।

झांकियों के मुख्य चौराहा पहुंचने पर लगभग 1 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। झांकियों को कस्बे के पुरानी बाजार,पुराना खीरों,शिवपुर,शास्त्री नगर सहित पूरे कस्बे में घुमाया गया अंत मे कस्बे के आदर्श पक्का तालाब में नागनाथन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की विशेष झांकी कौतूहल का विषय बनी रही। साथ ही राधा रानी की अद्भुत झांकी भी छटा विखेर रही थी। मेले में लगे जलेबी की दुकानों पर खासी भीड़ रही। जिसमें बच्चों ने मेले का विशेष आनंद लिया।

संबंधित समाचार