हरदोई: स्वतंत्रता संग्राम की 75वीं वर्षगांठ पर सैनिकों का भव्य स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। स्वतंत्रता संग्राम की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत साइकिल यात्रा पर निकले सेना के जवानों का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। 32 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के पावन शुभ अवसर पर देशभर में आयोजित होने वाले आजादी के …

हरदोई। स्वतंत्रता संग्राम की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत साइकिल यात्रा पर निकले सेना के जवानों का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया।

32 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के पावन शुभ अवसर पर देशभर में आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान के तहत रैली योद्धा अभियान भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा इटानगर (अरुणाचल प्रदेश) से राजघाट दिल्ली तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त साइकिल रैली आसकर हुसैन, सहायक सेनानी के नेतृत्व में कुल 15 साइक्लिस्ट, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ सोमवार को डॉ किरनेश सिंह इंटर कालेज ककरघटा, शाहाबाद, हरदोई पहुंची।

रैली का स्वागत बड़े धूमधाम के साथ प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह, श्री नारायण सिंह, महाविद्यालय के सहआचार्य राहुल त्रिपाठी, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार शुक्ला, कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा फूल मालाओं के साथ किया गया। आईटीबीपी के जवानों को अपने बीच पाकर बच्चों में बड़ा हर्ष देखा गया।

संबंधित समाचार