मुरादाबाद : जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का डीएम ने किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का सोमवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उद्घाटन किया। उन्होंने चिकित्साधिकारी और प्लांट के तकनीकी विशेषज्ञों से इसकी जानकारी ली। सीएमओ डाँ एमसी गर्ग ने बताया कि इस प्लांट की क्षमता एक हजार लीटर प्रति मिनट है। जिलाधिकारी ने उद्घाटन के बाद कहा कि इस प्लांट का …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का सोमवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उद्घाटन किया। उन्होंने चिकित्साधिकारी और प्लांट के तकनीकी विशेषज्ञों से इसकी जानकारी ली।

सीएमओ डाँ एमसी गर्ग ने बताया कि इस प्लांट की क्षमता एक हजार लीटर प्रति मिनट है। जिलाधिकारी ने उद्घाटन के बाद कहा कि इस प्लांट का औपचारिक लोकार्पण मंगलवार को महिला अस्पताल, शरीफ नगर और बिलारी में स्थापित आक्सीजन प्लांट के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन प्लांट से आक्सीजन आपूर्ति से गंभीर मरीजों खासकर कोविड संक्रमण के मरीजों के इलाज में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मकान दिलाने के नाम पर पीएसी के जवान से हड़पे 5.85 लाख रुपये, दो पर केस दर्ज

उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर, प्रभावी और त्वरित इलाज के साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद बर्धन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाँ जीएस मर्तोलिया, जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डाँ शिव सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डाँ राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार