मिर्जापुर: 13 साल की बच्ची की डूबने से मौत, शव की तलाश जारी…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मिर्जापुर। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के बभनी मुतलिके परवा (बभनी) गंगाघाट पर स्नान करते समय एक 13 साल की बालिका डूब गई जिसकी तलाश की जा रही है। बभनी मुतलिके परवा गांव निवासी छायादुबे 13 साल की बेटी छाया अपनी मां बंदना देवी  के साथ रविवार की सुबह करीब 8 बजे गंगाघाट बभनी पर स्नान करने …

मिर्जापुर। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के बभनी मुतलिके परवा (बभनी) गंगाघाट पर स्नान करते समय एक 13 साल की बालिका डूब गई जिसकी तलाश की जा रही है। बभनी मुतलिके परवा गांव निवासी छायादुबे 13 साल की बेटी छाया अपनी मां बंदना देवी  के साथ रविवार की सुबह करीब 8 बजे गंगाघाट बभनी पर स्नान करने गई थी। स्नान करते समय छाया गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। जब तक लोग बचाने का प्रयास करते की छाया डूबकर लापता हो गई।

शोर पर परिजन व स्थानीय लोग पहुंचे और जाल लगाकर व नाव से तथा गोताखोर के माध्यम से तलाश में लग गए। लेकिन कोई पता नहीं चला। सूचना पर विन्ध्याचल पुलिस भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच कर खोज कराया लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना को लेकर परिवार में जहां कोहराम मचा है वहीं पडोस में मातम पसरा है। छाया पूर्व माध्यमिक विद्यालय नंदिनी से कक्षा 8 की परीक्षा पास की है। छाया दो भाइयों मे अकेली बहन थी। गंगा नदी मे डूबने से मां व भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार