बरेली: झूल रही हाईटेंशन लाइन से छुआ ट्रक तो टायरों में लगी आग, क्लीनर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीबीगंज, अमृत विचार। बरेली रामपुर रोड पर मौत बनकर झूल रही हाईटेंशन लाइन से रविवार को फिर एक हादसा हो गया। परचून का सामान उतारकर दिल्ली जा रहे ट्रक में हाईटेंशन लाइन से छूते ही पहियों में आग लग गई। बॉडी में करंट उतरने के बाद ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान …

सीबीगंज, अमृत विचार। बरेली रामपुर रोड पर मौत बनकर झूल रही हाईटेंशन लाइन से रविवार को फिर एक हादसा हो गया। परचून का सामान उतारकर दिल्ली जा रहे ट्रक में हाईटेंशन लाइन से छूते ही पहियों में आग लग गई। बॉडी में करंट उतरने के बाद ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। लेकिन झटका लगने से ट्रक से गिरकर क्लीनर घायल हो गया। दो दिन पूर्व भी हाईटेंशन लाइन छूने से एक चालक की मौत हो चुकी है। घटना रामपुर रोड पर बंद पड़ी आईटीआर फैक्ट्री के सामने हुई।

बताया जाता है कि दादरी ग्रेटर नोएडा का रहने वाला ड्राइवर समीर व बुलंदशहर निवासी क्लीनर आदिल दिल्ली से परचून का सामान भर कर बरेली लेकर आया था। सामान उतारने के बाद वह वापस दिल्ली की ओर जा रहा था। इसी दौरान आईटीआर फैक्ट्री के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने ट्रक किनारे पर किया। इसके कारण ट्रक की बॉडी हाईटेंशन लाइन से छू गई। जिससे ट्रक के पहिए में आग लग गई और पूरी बॉडी में करंट उतर आया।

ड्राइवर व क्लीनर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन क्लीनर आदिल घायल हो गया। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते झूल रहे हाईटेंशन लाइन से आए दिन हादसे हो रहे हैं। दो दिन पहले भी एक डीसीएम ड्राइवर की करंट उतरने से मौत हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी विभाग के अफसर लापरवाही पर अमादा हैं।

सड़क चौड़ीकरण करने के बाद नहीं हटे बिजली के खंभे
बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि महीनों पहले रामपुर रोड का चौड़ीकरण करने के बाद बीच में लगे खंभे नहीं हटाए। इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुछ महीने पूर्व सीबीगंज के पस्तौर गांव के निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की खंभे से टकराने से मौत हो चुकी है।

रामपुर रोड पर हाईटेंशन लाइन झूलने के मामले में ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। जल्दी लाइन ठीक कराई जाएगी। – विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता शहरी

संबंधित समाचार