अयोध्या: खेत से पानी निकाल रहे दलित युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या। बारिश का जमा पानी निकालने की जुगत कर रहे एक दलित मजदूर को गांव के पूर्व प्रधान ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना पूराकलंदर के चांदपुर …
अयोध्या। बारिश का जमा पानी निकालने की जुगत कर रहे एक दलित मजदूर को गांव के पूर्व प्रधान ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला थाना पूराकलंदर के चांदपुर हरबंस गांव का है। दो दिन से हो रही बरसात के कारण गांव में जगह-जगह पानी भर गया था। शनिवार की सुबह मोहन लाल 48 बरसात का पानी निकालने के लिए मिट्टी खोद रहा था। अचानक मौके पर गांव के पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू पहुँच गया और मोहन को मिट्टी खोदने से मना करने लगा। थोड़ी ही देर में गुड्डू ने मोहन को पीटना शुरू कर दिया।
मोहन की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े। तब तक आरोपी गुड्डू मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में मोहन को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवारजनों की तहरीर पर आरोपी गुड्डू के खिलाफ 302 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
