बाराबंकी: यात्रा निकालकर धूमधाम से किया गया गणेश विसर्जन…
बाराबंकी। नगर फतेहपुर में जगह-जगह गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद शनिवार को धूमधाम से यात्रा निकालकर श्री शक्ति धाम महादेव तालाब पर श्री विघ्न विनाशक भगवान का उद्घोष के साथ श्रद्धा पूर्वक व भक्ति भाव से विसर्जन किया गया। फतेहपुर के अनेक स्थानों पर विराजमान श्री गणेश प्रतिमाओं का शनिवार को संध्या बेला …
बाराबंकी। नगर फतेहपुर में जगह-जगह गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद शनिवार को धूमधाम से यात्रा निकालकर श्री शक्ति धाम महादेव तालाब पर श्री विघ्न विनाशक भगवान का उद्घोष के साथ श्रद्धा पूर्वक व भक्ति भाव से विसर्जन किया गया।
फतेहपुर के अनेक स्थानों पर विराजमान श्री गणेश प्रतिमाओं का शनिवार को संध्या बेला में श्री शक्ति धाम महादेव तालाब पर स्थित पवित्र सरोवर में धूमधाम से नगर वासियों ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। विघ्न विनाशक के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने निज निवास से गणेश प्रतिमाओं को अपने सर पर व हाथ पर ससम्मान लेकर गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया गणपत बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ जैसे गीतो, करतल ध्वनि, व जयकारों के साथ प्रतिमाओं को पवित्र सरोवर महादेव तालाब में विसर्जन किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं में विनीत गुप्ता व राजन गुप्ता ने गणेशजी की धूप दीप से मंगल आरती कर तत्पश्चात विसर्जित किया। इस मंगल अवसर पर विहिप प्रखंड संयोजक आकाश गुप्ता , हिंयुवा तहसील अध्यक्ष पं प्रखर कुमार शर्मा, अभिमन्यु गुप्ता, भजन गायक आकाश (अंशु) सौरभ जोशी, विशेष चौबे, पं महेश मिश्र, शुभम मिश्र, विष्णु , दीपू गुप्ता, विशाल गुप्ता, रिशू सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
