बाराबंकी: नहर विभाग की लापरवाही से घरों में घुसा पानी, बीमारियों की बढ़ी संभावनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। तेज बारिश व नवाबगंज रजवाहा कट जाने से सैकड़ों बीघा धान , तुलसा , उड़द व अन्य फसलें जलमग्न हो गई हैं। वहीं पर नहर विभाग की लापरवाही के चलते 4 दिन बाद नहर विभाग के अधिकारी कर्मचारी कुंभकरणी नींद से जाग कर कटी नवाबगंज रजवहा कोठी थाना क्षेत्र में नया पुरवा के पास …

बाराबंकी। तेज बारिश व नवाबगंज रजवाहा कट जाने से सैकड़ों बीघा धान , तुलसा , उड़द व अन्य फसलें जलमग्न हो गई हैं। वहीं पर नहर विभाग की लापरवाही के चलते 4 दिन बाद नहर विभाग के अधिकारी कर्मचारी कुंभकरणी नींद से जाग कर कटी नवाबगंज रजवहा कोठी थाना क्षेत्र में नया पुरवा के पास नहर कट जाने से फसल व परिषदीय व गैर परिषदीय विद्यालयों में पानी भर गया है।

वहीं कस्बा , चीयारा ,भटपुरवा , आदमपुर व नयापुरवा के ग्रामीणों का कहना है कि नहर कटने की सूचना विभाग को ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया था। परंतु संबंधित नहर विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोई भी संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं आया। 4 दिन बीत जाने के बाद ग्रामीणों व कुछ संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा नहर बधाई का कार्य किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के चलते तो ग्राम पंचायत में विशेष नुकसान हुआ परंतु इस नहर कट जाने के कारण फसल जलमग्न होने के साथ-साथ घरों के भीतर पानी घुस गया है। जिससे संक्रमण भी बढ़ सकता है।

शासन प्रशासन से दवा छिड़काव करने की गुहार भी लगाई जा चुकी है परंतु अभी तक दवा छिड़काव ना होने के कारण लोग भयभीत हैं। तैयार धान की फसल तेज बारिश व तेज गति में हवा के कारण धान की फसल धराशाई हो रही है। वहीं पर मौके पर मौजूद जेई नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना के बाद मैं टीम व ग्रामीणों के सहयोग से नहर की बधाई कर रहा हूं और तत्काल लहर को बांधकर बढ़ते जलस्तर को रोका जा रहा है ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर