मथुरा: मोहनलाल चौधरी की पुण्य स्मृति पर रोटरी क्लब ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप
मथुरा। रोटरी क्लब वृंदावन ऑफ हेरिटेज ने स्व. मोहनलाल चौधरी जी की पुण्य स्मृति में वैक्सीनेशन कैंप रमणरेती स्थित मोहन वाटिका में लगाया। इस मौके पर चिकित्सकों ने आजकल फैल रही बीमारी डेंगू की भी कोरोना के साथ जांच की। मलेरिया व डेंगू फैलने से रोकने के उपाय भी बताए गए। लोगों को मलेरिया की …
मथुरा। रोटरी क्लब वृंदावन ऑफ हेरिटेज ने स्व. मोहनलाल चौधरी जी की पुण्य स्मृति में वैक्सीनेशन कैंप रमणरेती स्थित मोहन वाटिका में लगाया। इस मौके पर चिकित्सकों ने आजकल फैल रही बीमारी डेंगू की भी कोरोना के साथ जांच की। मलेरिया व डेंगू फैलने से रोकने के उपाय भी बताए गए। लोगों को मलेरिया की दवा भी वितरित कराई गयी। मोहन वाटिका में लगभग 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। लगभग 200 लोगों की जांच की गयी।
इस मौके पर आगरा जोन के चेयरमैन नवीन चौधरी एडवोकेट ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा ही जनसेवा का कार्य करता चला आ रहा है। क्लब ने कोरोना काल में भी बहुत सेवा कार्य किए। निरंतर सेवा कार्य कर रहते रहेगे। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष भरत शर्मा ने कहा कि निरंतर ही ये क्लब वृंदावन में सेवा कार्य कर रहा है। आगामी समय में अभी और भी कैंप लगाएंगे। वृंदावन में कोई भी बिना वैक्सीन के नहीं रहेगा वृंदावन को कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन करा लेनी चाहिए। साथ ही जो डेंगू व मलेरिया फैल रहा है,उसके प्रति भी सजग रहना चाहिए।
जहां जलभराव है,वहां मच्छर पैदा होते हैं।मच्छरों के नाश करने के लिए दवा का छिडक़ाव करें। फागिंग करवाएं जिससे लोग स्वस्थ रह सकें। कार्यक्रम में रही रोटेरियन साथी उपाध्यक्ष मुकुल वाष्णेय पूर्व अध्यक्ष अतुल गोयल दीपक गोयल मनीष वर्मा राधा कांत शर्मा जुगल किशोर शर्मा अनूप शर्मा डॉक्टर गिरधारी लाल अग्रवाल डॉ अमित कश्यप हरकेश नागपाल जी जय इंदौलिया विनय शर्मा जी अभिषेक उदेनिया देवेंद्र शर्मा आदि रहे।
