बरेली: पंचायती राज विभाग के ऑपरेटरों को सेवा विस्तार का मौका
बरेली, अमृत विचार। सेवाएं समाप्त होने से परेशान पंचायती राज विभाग में सेवा दे रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए काम की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने ऑपरेटरों को सेवा विस्तार का तोहफा दिया है। 14वें वित्त आयोग के तहत कार्यरत ऑपरेटरों की सेवा विस्तार का शासनादेश भी गुरुवार को जारी …
बरेली, अमृत विचार। सेवाएं समाप्त होने से परेशान पंचायती राज विभाग में सेवा दे रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए काम की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने ऑपरेटरों को सेवा विस्तार का तोहफा दिया है। 14वें वित्त आयोग के तहत कार्यरत ऑपरेटरों की सेवा विस्तार का शासनादेश भी गुरुवार को जारी हो गया। उम्मीद है 31 मार्च 2021 से शीघ्र वेतन भी इन्हें जारी हो जाएगा।
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज उत्तर प्रदेश शासन ने पिछले साल 10 अगस्त को शासनादेश जारी करते हुए प्रदेश के समस्त जनपदों के सभी विकास खंडों में 10 हजार रुपये प्रतिमाह पर कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त करने की स्वीकृति दी थी। इसके तहत सभी जगह एक-एक ऑपरेटर की कार्यों की अधिकता को देखते हुए 14वें वित्त के प्रशासनिक कार्य एवं तकनीकी मद से इनकी तैनाती की गई। लेकिन वित्तीय वर्ष की समापन के साथ ही इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। इस बीच सरकार से अब उनको राहत दी है।
अब इनके कार्यकाल को 31 मार्च 2022 तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि सभी विकास खंडों पर 14वें वित्त आयोग के तहत तकनीकी एवं प्रशासनिक मद की अवेशष धनराशि से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों का भुगतान किया जाएगा।
