बरेली: लगातार मिल रहे मामलों बीच बढ़ेगी सैंपलिंग की रफ्तार
बरेली, अमृत विचार। वास्तविक रुप से कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ है, इसके बारे में पता लगाने के लिए प्रदेश के सभी जिले में नमूना लेने का लक्ष्य बढ़ा दिया है। जिले में प्रत्येक दिन 4000 नमूने लेकर जांच को भेजने का आदेश दिया है। जून 2021 के बाद कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम …
बरेली, अमृत विचार। वास्तविक रुप से कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ है, इसके बारे में पता लगाने के लिए प्रदेश के सभी जिले में नमूना लेने का लक्ष्य बढ़ा दिया है। जिले में प्रत्येक दिन 4000 नमूने लेकर जांच को भेजने का आदेश दिया है। जून 2021 के बाद कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गया था। वर्तमान में प्रदेश के अधिकांश जिले में कोरोना के सक्रिय रोगी तक नहीं हैं। बरेली में सक्रिय मामलों की संख्या 20 है। जिस कारण बरेली अभी प्रदेश में अति संवेदनशील श्रेणी में आ गया है।
जिले में एकाएक सेना के जवानों के साथ अचानक जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई, जिससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हो गया है। जबकि सरकार व विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार और कोरोना का प्रकोप आ सकता है। संक्रमण कम होने बाद नमूने लेने वाले केंद्रों की संख्या भी कम हुई है।
स्वास्थ्य निदेशालय को अंदेशा है कि कम नमूना लिए जाने के नये कोरोना संक्रमित रोगी सामने नहीं आ रहे हैं।इसलिए प्रदेश भर के जिले के नमूना लेने का लक्ष्य बढ़ा दिया है। जिले में वर्तमान में 2000 एंटीजन किट और 3000 आरटीपीसीआर विधि से नमूने की जांच की जा रही है। यानी प्रत्येक दिन 5000 नमूने की जांच होती है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को आरटीपीसीआर के 3000 लक्ष्य के सापेक्ष 2807, एंटीजन के 2000 लक्ष्य के सापेक्ष 2146 सैंपल लिए गए ।
