मुरादाबाद : सीएमओ के आश्वासन पर माने संविदा स्वास्थ्य कर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। दो महीने से वेतन भुगतान न होने से नाराज जिला अस्पताल के संविदा स्वास्थ्य कर्मी सीएमओ के आश्वासन पर मान गए हैं। उन्होंने एक सप्ताह के लिए पूर्व घोषित कार्य बहिष्कार टाल दिया है। जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग से स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन सहित 82 स्वास्थ्य कर्मी संविदा पर कार्य …

मुरादाबाद, अमृत विचार। दो महीने से वेतन भुगतान न होने से नाराज जिला अस्पताल के संविदा स्वास्थ्य कर्मी सीएमओ के आश्वासन पर मान गए हैं। उन्होंने एक सप्ताह के लिए पूर्व घोषित कार्य बहिष्कार टाल दिया है।
जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग से स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन सहित 82 स्वास्थ्य कर्मी संविदा पर कार्य कर रहे हैं।

जुलाई और अगस्त का वेतन भुगतान न होने से तीन सितंबर को इन्होंने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया था। पिछले दिनों इन स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रमुख अधीक्षक, जिलाधिकारी से मिलकर वेतन भुगतान की मांग की। सुनवाई न होने पर आज 17 सितंबर से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी। लेकिन सीएमओ ने इन कर्मचारियों से वार्ता कर तीन दिन में वेतन भुगतान का आश्वासन दिया।

इसे मानते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने एक सप्ताह के लिए कार्य बहिष्कार टाल दिया है। इससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मी सपना, मीनाक्षी, अंजनी, पूजा सक्सेना, अमित, हेमंत आदि का कहना है यह आखिरी भरोसा है। इसके टूटने पर हर हाल में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला का कहना है सीएमओ के आश्वासन पर कर्मियों का कार्य बहिष्कार एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।

संबंधित समाचार