बरेली: आज फिर होगा स्वास्थ्य विभाग का मेगा वैक्सीनेशन, करीब 95 हजार लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में आज यानि शुक्रवार को एक बार फिर से मेगा वैक्सीनेशन हो रहा है। इस अभियान में जिले में करीब 95 हजार लोगों को वैक्सीन देने का टारगेट रखा गया है। इसी के साथ सोमवार से शहर में भी सात जगहों पर कैंप लगाकर लोगों का वैक्सीनेशन किया …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में आज यानि शुक्रवार को एक बार फिर से मेगा वैक्सीनेशन हो रहा है। इस अभियान में जिले में करीब 95 हजार लोगों को वैक्सीन देने का टारगेट रखा गया है। इसी के साथ सोमवार से शहर में भी सात जगहों पर कैंप लगाकर लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। तो वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए क्लास्टर बनाए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि इसके लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही थी। लक्ष्य को पूरा भी किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए क्लास्टर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आंवला 6, बहेड़ी सीएचसी 19, बहेड़ी अर्बन 6, भमोरा सीएचसी 19, भोजीपुरा सीएचसी 18, बिथरी चैनपुर सीएचसी 21, फरीदपुर अर्बन छह, फतेहगंज सीएचसी 26, क्यारा सीएचसी 19, क्लयोलड़िया सीएचसी 19, मझगवां सीएचसी 25, मीरगंज सीएचसी 25, नवाबगंज सीएचसी 19, राम नगर सीएचसी 20, रिछा सीएचसी, मुंडिया 19, शेरगढ़ सीएचसी 18, बरेली अर्बन, सुभाष नगर 10। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन सभी जगहों पर कोविशील्ड से टीकाकरण होगा।

यहां होगा को कोवैक्सीन से टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बनाए गए क्लास्टर पर अधिकांश जगहों पर कोविशील्ड से टीकाकरण होगा। जबकि फरीदपुर सीएचसी में 20 और कुआडांडा सीएचसी में 19 क्लस्टर बनाकर यहां पर कोवैक्सीन से टीकाकरण होगा। जिससे लोगों को टीकाकरण कराने में आसानी रहे। डॉक्टरों का कहना है कि इन क्लास्टरों के साथ ही साथ शहर में भी कैंप लगाकर लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति, मंत्रियों ने दी बधाई

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर