कुशीनगर: एडिशनल एसपी की गाड़ी के चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुशीनगर। जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को भ्रमण पर निकले एडिशनल एसपी अयोध्या प्रसाद सिंह के गाड़ी के चपेट में आने से एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। खुद एडिशनल एसपी घायल बच्चे को अपने ही गाड़ी से तुर्कहां सीएचसी ले गए जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी …

कुशीनगर। जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को भ्रमण पर निकले एडिशनल एसपी अयोध्या प्रसाद सिंह के गाड़ी के चपेट में आने से एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। खुद एडिशनल एसपी घायल बच्चे को अपने ही गाड़ी से तुर्कहां सीएचसी ले गए जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई चीख पुकार मच गई। आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 बी मार्ग जामकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।

मिली जानकारी के अनुसार बुलहवा बाजार के मस्जिदिया टोला निवासी राजेश भारती का पुत्र प्रिंस भारती उम्र 6 वर्ष गुरुवार की दोपहर बकरी चरा रहा था इसी दौरान पडरौना की ओर से आ रही अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अयोध्या प्रसाद की गाड़ी की चपेट में आने से उक्त बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एडिशनल एसपी के गाड़ी से ही घायल बच्चे को गांव के ही राजू जायसवाल व बच्चे के परिजनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां ले गए।

जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 बी को घटनास्थल के समीप पूरी तरह जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा पहुंच कर जहां मृतक बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार