Corona virus: केरल में कम हुए मामले, सरकार ने किया अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

केरल। देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं वहीं राहत की बात यह भी है केरल में भी कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो रहा है। अभी तक केरल में बड़े पैमाने में केस सामने आ रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान गुरूवार को आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव …

केरल। देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं वहीं राहत की बात यह भी है केरल में भी कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो रहा है। अभी तक केरल में बड़े पैमाने में केस सामने आ रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान गुरूवार को आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि हम केरल मे कोरोना के कम होते मामलों को देख रहे हैं।

हालांकि, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में त्योहार आ रहे हैं और ऐसें में लोगों का जमावड़ा बढ़ जाता है उन्होंने कहा कि जनसंख्या का घनत्व बढ़ने से संक्रमण फैलने के अनुकूल वातावरण बनता है। बलराम भार्गव ने कहा कि जरूरी है वैक्सीन लेना, कोविड-19 से संबंधित सही व्यवहार करना और इन बातों का ध्यान रखते हुए उत्सव मनाना।

20 सितंबर से शुरू होगा पितृपक्ष, जानें किस तिथि में कौन सा पड़ेगा श्राद्ध

संबंधित समाचार