बरेली: अभी तक नहीं बने आदर्श गन्ना क्रय केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। गन्ना तौल कराने के दौरान किसानों को होने वाली परेशानी दूर करने के लिए अभी तक आदर्श गन्ना क्रय केंद्र नहीं बन सके हैं। जबकि पिछले वर्ष 500 से अधिक केंद्र बने थे। गन्ना किसानों को विभाग की लेटलतीफी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आदर्श केंद्र देर से बनने की वजह गन्ना माफिया …

बरेली, अमृत विचार। गन्ना तौल कराने के दौरान किसानों को होने वाली परेशानी दूर करने के लिए अभी तक आदर्श गन्ना क्रय केंद्र नहीं बन सके हैं। जबकि पिछले वर्ष 500 से अधिक केंद्र बने थे। गन्ना किसानों को विभाग की लेटलतीफी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आदर्श केंद्र देर से बनने की वजह गन्ना माफिया भी बताए जा रहे हैं।

पिछले दिनों आयुक्त गन्ना संजय आर भुसरेड्डी ने चीनी मिलों का पेराई सत्र चालू होने से पहले जिले में आदर्श क्रय केंद्रों का चयन कर सूची भेजने के निर्देश दिए थे। दावा किया गया इन केंद्रों के चालू होने से पेराई सत्र चालू होने पर किसानों को 24 घंटे में गन्ना तौल कराने की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा भी उनकी तमाम दिक्कतें दूर होंगी लेकिन सरकार की मंशा पूरी होती नहीं दिख रही। विभागीय कर्मी बताते हैं आदर्श केंद्रों के बनने पर किसानों को तो फायदा होगा ही साथ में गन्ना माफियाओं की दिक्कतें बढ़ जाएंगी। उनका गन्ना जल्द नहीं तुल सकेगा। इसलिए वह इस प्रक्रिया को पूरी नहीं होने दे रहे हैं।

इस तरह बनेंगे आदर्श क्रय केंद्र
जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि पेराई सत्र के चालू होने में अभी समय बाकी है। इसको लेकर तैयारियां चल रही है। आयुक्त गन्ना के निर्देश पर चीनी मिलों में 80 फीसदी मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, आदर्श क्रय केंद्र आसपास के पांच केंद्र मिलाकर बनेंगे। इसके तहत नजदीक में मौजूद चार केंद्रों के किसानों को सड़क के पास और ज्यादा जगह वाले केंद्र से मिला दिया जाएगा। इन केंद्रो के दायरे में आने वाले सभी किसान एक ही जगह गन्ने की तौल कराएंगे।

कमिश्नर के निर्देश पर जर्जर सड़कों की बनाई जा रही सूची
पिछले दिनों कमिश्नर ने मंडलीय समीक्षा बैठक में गन्ना विभाग के अफसरों को निर्देश दिए थे कि चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व केंद्रों तक पहुंचने वाले सभी सड़कों को दुरुस्त करा दिया जाए। इसी क्रम में विभाग ने ऐसी सड़कों की सूची बनाना शुरू कर दी है। जल्द ही इन बदहाल सड़कों को दुरुस्त कराया जाएगा।

संबंधित समाचार