बरेली: अक्टूबर में शहर की शुरू हो जाएगी तीसरी नजर से निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम यानी आईसीसीसी अक्टूबर से काम करना शुरू कर देगा। इसके तहत एक आउटसोर्सिंग कंपनी को शहरभर में विभिन्न चौराहों व सार्वजनिक स्थलों के पास करीब 900 सीसीटीवी कैमरे लगाने हैं। इन्हें लगाने का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। नगर निगम की नई बिल्डिंग में …

बरेली, अमृत विचार। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम यानी आईसीसीसी अक्टूबर से काम करना शुरू कर देगा। इसके तहत एक आउटसोर्सिंग कंपनी को शहरभर में विभिन्न चौराहों व सार्वजनिक स्थलों के पास करीब 900 सीसीटीवी कैमरे लगाने हैं। इन्हें लगाने का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। नगर निगम की नई बिल्डिंग में इसके कंट्रोल रूम के निर्माण का काम भी तकरीबन पूरा हो चुका है। इसलिए नगर निगम अब इस सिस्टम को शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के करीब 167 करोड़ के आईसीसीसी प्रोजेक्ट को लेकर कोशिश अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। करीब ढाई महीने पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेयर डा. उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक प्रकाश के साथ वर्चुअल मीटिंग करते हुए इस सिस्टम को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अधिकारियों ने शिकंजा कसते हुए ठेका लेने वाली कंपनी पर शिकंजा कसते हुए तत्काल सीसीटीवी कैमरों को लगाने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कवायद तेज करते हुए करीब 900 स्थानों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं।

अगले महीने से तीसरी आंख की नजर में शहर होगा। शहर की हर गतिविधि पर अब 24 घंटे तीसरी नजर की निगरानी रहेगी। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शहर के मुख्य चौराहों, तिराहों पर और शहर के अंदर प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को सभी स्थानों पर फिट करने वाली टीम काम में जुट गई है। इन कैमरों के लग जाने से शहर में आने जाने वाले सभी वाहनों की पुलिस लाइव निगरानी कर हो सकेगी।

नगर निगम में तैयार नई बिल्डिंग में आईसीसीसी का मुख्यालय से कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसमें तमाम कैमरों की खासियत यह होगी कि ये पीटीजेड कैमरे ऊपर और नीचे, बाएं और दाएं देख सकेंगे। साथ ही एएनपीआर वाहनों के नंबर प्लेट पर फोकस करेंगे। बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ अभिषेक आनंद ने बताया कि आईसीसीसी प्रोजेक्ट के तहत शहर में तेजी से अत्याधुनिक कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। अगले माह प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

संबंधित समाचार