बरेली: लापरवाही- कूड़ा गाड़ी ड्राइवर ने घरों के आगे फैलाया नाले का मलबा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। डेंगू-मलेरिया समेत दूसरी संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन जहां एक ओर अभियान चला रहा है, वहीं निगम की कूड़ा गाड़ी के एक ड्राइवर ने नाले का मलबा इकट्ठा करके दुर्गानगर में कुछ लोगों के घरों के सामने सड़क पर फैला दिया। इससे नाराज होकर लोगों ने स्थानीय पार्षद …

बरेली, अमृत विचार। डेंगू-मलेरिया समेत दूसरी संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन जहां एक ओर अभियान चला रहा है, वहीं निगम की कूड़ा गाड़ी के एक ड्राइवर ने नाले का मलबा इकट्ठा करके दुर्गानगर में कुछ लोगों के घरों के सामने सड़क पर फैला दिया। इससे नाराज होकर लोगों ने स्थानीय पार्षद का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

पार्षद की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे नगर स्वास्थ अधिकारी ने मौके का निरीक्षण करते हुए लोगों को किसी तरह से शांत किया। साथ ही वहां संक्रमण न फैलने पाए, इसलिए वहां पर दवा का छिड़काव भी कराया गया। मुख्य सफाई निरीक्षक ने इस लापरवाही के लिए कूड़ा गाड़ी के चालक को चेतावनी पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही।

वार्ड संख्या 65 दुर्गानगर में श्मशान भूमि के सामने रोड का निर्माण स्वीकृत है। निर्माण की फाइल पर सिर्फ मेयर डॉ. उमेश गौतम के साइन होने बाकी है। इस रोड का निर्माण शुरू होता, इससे पहले ही नगर निगम में कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर ने खेल कर दिया और उसने नालों की सफाई से निकलने वाले बड़ी मात्रा में मलबे को इकट्ठा करके इस गली में रहने वाले लोगों के घरों के सामने डाल दिया। इससे पूरी रोड पर भयंकर दुर्गंध के बीच लोगों का रहना मुश्किल हो गया।

इस समय डेंगू-मलेरिया आदि फैलने का खतरा भी बना हुआ है, इसलिए संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका के बीच नाराज लोगों का कहना था कि निगम की कूड़ा ड्राइवर की इस बड़ी लापरवाही की वजह से लोगों के घरों के पानी की निकासी की बंद हो गई। इससे परेशान लोगों ने बुधवार को स्थानीय पार्षद नरेश पटेल का घेराव करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

पार्षद की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक एमसी राठौर आदि ने मलबे से भरे रोड पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए उन्होंने दवा का छिड़काव भी कराया। मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि इस लापरवाही के लिए महावीर नाम के ड्राइवर को चेतावनी पत्र जारी कर दिया गया है। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

स्थानीय लोगों का दर्द
घरों के आगे कूड़ा फेंक दिए जाने से लोगों के घरों का पानी निकलना बंद हो गया है। इसमें नगर निगम का गाड़ी चालक जिम्मेदार है। रोकने के बावजूद कूड़ा डाला गया है। इससे लोग परेशान है। -ममता

बीमारियों के फैलने का वैसे ही खतरा है, उस पर घरों के बाहर नाले का मलबा फेंक दिया गया है। इससे बहुत दुर्गंध आ रही है। नगर निगम के एक कर्मचारी की लापरवाही से इसे लोगों को दिक्कत हो रही है। -सुमन पाठक

लोगों के स्वास्थ्य को लेकर किसी को परवाह ही नहीं है। यह बड़ी लापरवाही है। इस मामले में नगर निगम प्रशासन को सख्ती दिखानी चाहिए। साथ ही मलबा हटाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। -भारत सिंह

नगर निगम के एक ड्राइवर ने नाले का मलबा दुर्गानगर में श्मशान भूमि के सामने गली के पास इकट्ठा कर फेंक दिया है। इससे लोगों के घरों का पानी भी निकलना बंद हो गया। साथ ही बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इसे लेकर कार्रवाई के लिए मैं नगर निगम को लिखा-पढ़ी करुंगा। -नरेश पटेल, स्थानीय पार्षद

नगर निगम के एक कूड़ा गाड़ी चालक महावीर को इस मामले को लेकर चेतावनी पत्र दिया गया है। मलबा पर दवा का छिड़काव करा दिया गया है। लोगों को इसके लेकर कोई दिक्कत न झेलनी पड़े, इसकी व्यवस्था कराई रही है। – डॉ. अशोक कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

संबंधित समाचार