बरेली: अधिवक्ता के शरीर पर चोट के कई निशान, भाई समेत पर चार पर हत्या की रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। अधिवक्ता संजय सिंह की हत्या के मामले में पत्नी रजनी सिंह की तहरीर पर विशारतगंज पुलिस ने भाई समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं पत्नी के मुताबिक अधिवक्ता ने घायल अवस्था में भी हत्यारोपियों का नाम लेते हुए जान से मारने का आरोप …
बरेली, अमृत विचार। अधिवक्ता संजय सिंह की हत्या के मामले में पत्नी रजनी सिंह की तहरीर पर विशारतगंज पुलिस ने भाई समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं पत्नी के मुताबिक अधिवक्ता ने घायल अवस्था में भी हत्यारोपियों का नाम लेते हुए जान से मारने का आरोप लगाया था। वहीं हत्या के आरोप के बाद डॉक्टरों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया।
विशारतगंज थाना क्षेत्र के अतरछेड़ी के रहने वाले अधिवक्ता संजय सिंह की हत्या मामले में पत्नी रजनी सिंह ने उनके भाई पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति ने एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय घायल अवस्था में अपने छोटे भाई मुदित प्रताप सिंह समेत दो अन्य लोगों का नाम बताते हुए उन्हें जान से मारने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
जिसके बाद देर रात अधिवक्ता की पत्नी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या की धारा के तहत मुदित प्रताप सिंह, गुड्डू, राहुल व मयंक अवस्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। अधिवक्ता की हत्या के बाद उनके गांव में तनातनी का माहौल बन जाने की वजह से पुलिस बल भी तैनात रहा। वहीं दाहसंस्कार के लिए अधिवक्ता के बड़े बेटे किट्टू को जेल से अनुमति मिलने के बाद बाहर निकाला गया।
शरीर पर मिले चोट के निशान
बुधवार को अधिवक्ता संजय सिंह के शव को पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिवक्ता के शरीर पर घसीटने के निशानों के साथ-साथ 18-19 जगह चोट के निशान पाए जाने की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक अधिवक्ता की पसलियां भी टूटी पाई गई हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पोस्टमार्टम के समय मौजूद रहे साथी अधिवक्ता
अधिवक्ता की हत्या के बाद जहां मंगलवार की देर रात तक जिला अस्पताल में संजय सिंह के साथी अधिवक्ता लोग मौजूद रहे और परिजनों को सांत्वना देने के साथ-साथ हिम्मत भी बंधाते रहे। वहीं बुधवार को भी पोस्टमार्टम हाउस पर दिनभर अधिवक्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। बड़ी संख्या में अधिवक्ता पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचते रहे। लगातार बढ़ती अधिवक्ताओं की भीड़ को देखते हुए कोतवाली व विशारतगंज पुलिस भी मौके पर मुस्तैद रही।
