लखनऊ: क्योर इंडिया ट्रस्ट की पहल से फिर चल पड़ेंगे नन्हे कदम
लखनऊ। राजधानी स्थित केजीएमयू में क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट की ओर से जन्मजात बच्चों के पैर के टेढ़ेपन को ठीक करने के लिए विकलांग बच्चों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। संस्था की ओर से यह कार्य पूरे इंडिया में किया जा रहा है। जिसमें अबतक लगभग 1500 से अधिक बच्चों का इलाज मुफ्त …
लखनऊ। राजधानी स्थित केजीएमयू में क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट की ओर से जन्मजात बच्चों के पैर के टेढ़ेपन को ठीक करने के लिए विकलांग बच्चों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। संस्था की ओर से यह कार्य पूरे इंडिया में किया जा रहा है। जिसमें अबतक लगभग 1500 से अधिक बच्चों का इलाज मुफ्त में कराया जा चुका है।
संस्था के यूपी स्टेट प्रोग्राम ऑफ मैनेजर राज शर्मा ने बताया कि हेड डिपार्टमेंट ऑफ पिडियाट्रिक आर्थोपेडिक केजीएमयू डॉ अजय सिंह के सहयोग से केजीएयू में क्योर इंडिया संस्था की ओर से उन बच्चों का इलाज किया जा रहा है, जो जन्म से विकलांगता जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। यह संस्था पूरे भारत में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत कार्य करती है।
साथ ही क्योर इंडिया ट्रस्ट का मकसद हर उन बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करना है जो जन्म के समय से ही केवल विकलांगता जैसी समस्या यानी ऐसे बच्चे जिनका जन्म से ही एक पैर मुड़ा होता है, या दोनों पैर मुड़ा होता है। उन बच्चों का मुफ्त में इलाज करना है। ज्यादातर इसका इलाज ऑर्थोपेडिक डॉ करते हैं।
इलाज की प्रक्रिया के दैरान बच्चे को छह से सात बार प्लास्टर लगाया जाता हैं। इलाज की प्रकृया के इसी हफ्ते के दौरान बच्चे के पैर सीधे होने की प्रक्रिया भी शुरू होने होने वाली है। क्योर इंडिया की तरफ से अबतक अधिकतर बच्चों को संस्था की ओर से लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है।
