बरेली: इज्जतनगर मंडल की दो अनारक्षित ट्रेनों का बदला समय, नए समय पर दौड़ेगी यह ट्रेनें

बरेली: इज्जतनगर मंडल की दो अनारक्षित ट्रेनों का बदला समय, नए समय पर दौड़ेगी यह ट्रेनें

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की बरेली सिटी से पीलीभीत को संचालित होने वाली 05339 और 05329 ट्रेनों का समय अब बदल दिया गया है। आज से यह गाड़ियां नए समय पर संचालित हो रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल प्रशासन ने इन गाड़ियों का समय अगले आदेश तक बदला है। …

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की बरेली सिटी से पीलीभीत को संचालित होने वाली 05339 और 05329 ट्रेनों का समय अब बदल दिया गया है। आज से यह गाड़ियां नए समय पर संचालित हो रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल प्रशासन ने इन गाड़ियों का समय अगले आदेश तक बदला है।

05339 अब दोपहर दो बजे सिटी स्टेशन से होगी रवाना
इज्जतनगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05339 नंबर की गाड़ी (बरेली सिटी-पीलीभीत) पूरी तरह से अनारक्षित है। कोरोना संक्रमण के बाद इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर संचालित किया जा रहा है। बदले गए समय के अनुसार अब यह ट्रेन बरेली सिटी से दोपहर 2:00 बजे चलकर इज्जतनगर 02:17 बजे, दोहना 02:30 बजे, भोजीपुरा 02:38 बजे, दिबनापुर 02:50 बजे, सेथल 02:56 बजे, बिजौरिया 03:.05 बजे, शाही 03:18 बजे ललौरी खेड़ा 03:33 बजे और पीलीभीत 03:50 बजे पहुंचेगी।

गुरुवार से 05329 का भी बदला गया समय
जन संपर्क अधिकारी का कहना है कि ठीक उसी तरह से बरेली सिटी से पीलीभीत को जाने वाली 05329 नंबर गाड़ी का भी समय बदल दिया गया है। अब नए समय के अनुसार गुरुवार से यह ट्रेन बरेली सिटी से सुबह 10:15 बजे, इज्जतनगर 10:32 बजे, दोहना 10:43 बजे, भोजीपुरा 10:58 बजे, दिबनापुर 11:09 बजे, सेथल 11:23 बजे, बिजौरिया 11:32 बजे, शाही 11:41 बजे, ललौरी खेड़ा 11: 50 बजे और पीलीभीत दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगी।

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक