बाराबंकी: खराब अल्ट्रासाउंड मशीन की मरम्मत के लिए लोगों ने उठाई मांग
बाराबंकी। सीएचसी हैदरगढ़ में काफी समय से खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन की मरम्मत न कराए जाने से मरीजों को जांच के नाम पर निजी पैथालॉजी संचालक लूट रहे हैं। क्षेत्रीय मरीजों की समस्याओं को देखते हुए उनकी मांग पर सरकार द्वारा सीएचसी हैदरगढ़ में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई थी। मशीन लग जाने पर क्षेत्रीय मरीजों खासकर …
बाराबंकी। सीएचसी हैदरगढ़ में काफी समय से खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन की मरम्मत न कराए जाने से मरीजों को जांच के नाम पर निजी पैथालॉजी संचालक लूट रहे हैं।
क्षेत्रीय मरीजों की समस्याओं को देखते हुए उनकी मांग पर सरकार द्वारा सीएचसी हैदरगढ़ में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई थी। मशीन लग जाने पर क्षेत्रीय मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ता था। अस्पताल में ही उनकी जांच हो जाती थी।
अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाने से लोग काफी खुश थे लेकिन लोगों की यह खुशी जल्द ही कफूर हो गई। तकनीकी खराबी आ जाने से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब हो गई है। मशीन खराब हो जाने से लोगों को सोनोग्राफी के लिए या तो दूर जाना पड़ता है या फिर कस्बे के निजी पैथालॉजी सेंटर पर महंगे दामों में जांच करानी पड़ रही है।
बताया जाता है कि निजी सेंटर पर 500 से 600 रुपए में जांच हो रही है। बीते दिनों सीएमओ जब सीएचसी आए थे तो उन्होंने अधीक्षक से खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक करवाने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशों के बाद भी आज तक इस मशीन को ठीक नहीं कराया गया है। ऐसे में निजी पैथालॉजी सेंटर के संचालक जांच के नाम पर मरीजों को लूट रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी बाराबंकी से खराब पड़ी मशीन को ठीक करवाने की मांग की है।
