हल्द्वानी: मीडिया सेंटर बनाने के लिए भूमि तलाशी जाए- डीएम
हल्द्वानी, अमृत विचार। बहुप्रतीक्षित मीडिया सेंटर के लिए जिला प्रशासन ने फिर से पहल की है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने उपजिलाधिकारी को मीडिया सेंटर के लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार ने हल्द्वानी मीडिया सेंटर बनाने के लिए जमीन तलाशना शुरू कर दी है। जिलाधिकारी गर्ब्याल ने उपजिलाधिकारी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बहुप्रतीक्षित मीडिया सेंटर के लिए जिला प्रशासन ने फिर से पहल की है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने उपजिलाधिकारी को मीडिया सेंटर के लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार ने हल्द्वानी मीडिया सेंटर बनाने के लिए जमीन तलाशना शुरू कर दी है। जिलाधिकारी गर्ब्याल ने उपजिलाधिकारी मनीष सिंह को मीडिया सेंटर के लिए देवलचौड़, गौलापार और तीनपानी में तीन हजार वर्ग फिट नजूल/खाम भूमि तलाशने के निर्देश दिए हैं।
इससे पूर्व मीडिया सेंटर के लिए कोतवाली के समीप एक भवन में प्रस्ताव था, लेकिन यह जमीन 900 वर्ग फिट थी। जब यह प्रस्ताव निर्माणदायी संस्था ब्रिडकुल के पास पहुंचा तो ब्रिडकुल ने मीडिया सेंटर बनाने का साफ इंकार कर दिया था। ब्रिडकुल अधिकारियों का कहना था कि 900 वर्ग फिट में जिला विकास प्राधिकरण के मानकों के अनुसार निर्माण नहीं कराया जा सकता था। इधर, जिला प्रशासन के एक बार फिर मीडिया सेंटर की भूमि तलाशने के आदेश से सेंटर बनने की उम्मीद जगी है।
