लखनऊ: दबंग युवक ने युवती के साथ की मारपीट, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के चारबाग जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में दबंग ने एक युवती को जमकर पीटा। उस पर ताबड़तोड़ कई थप्पड़ बरसाए। इस बीच युवती अरे भइया, अरे भइया कहते हुए चीखती रही और मदद की गुहार लगाती रही। कुछ देर तक लोग पिटाई का वीडियो बनाते रहे, कोई युवती को बचाने नहीं आया। जब …

लखनऊ। राजधानी के चारबाग जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में दबंग ने एक युवती को जमकर पीटा। उस पर ताबड़तोड़ कई थप्पड़ बरसाए। इस बीच युवती अरे भइया, अरे भइया कहते हुए चीखती रही और मदद की गुहार लगाती रही। कुछ देर तक लोग पिटाई का वीडियो बनाते रहे, कोई युवती को बचाने नहीं आया। जब हदें पार होने लगी तो कुछ लोग बीच-बचाव कराने पहुंचे। इसके बाद युवती कराहते हुए घर चली गई और तमाशबीन वीडियो बनाकर चलते बने। वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई नाका पुलिस ने देर रात युवती की पिटाई करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि युवती ने कोई अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस पीडि़ता के विषय में जानकारी जुटा रही है। नाका थाना इंस्पेक्टर मनोज मिश्र के मुताबिक आरोपी युवक की शिनाख्त पानदरीबा निवासी दिलीप हांडा के बेटे उज्जवल हांडा के रूप में हुई। उज्जवल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसके मुताबिक युवती ने रास्ते चलते उस पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। विरोध पर गाली देने लगी। जिसके चलते पिटाई कर दी। पीड़िता ने थाना पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया है। उसके विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

युवती के पिटाई के वायरल वीडियो में एक सफेद सूट, लाल दुपट्टे वाली महिला दिख रही है। जो युवती को बचाने की जगह दबंग का साथ देते हुए लोगों को भीड़ लगाने पर उन्हें हटने को कह रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चारबाग में बीच रास्ते पिटने वाली युवती सफेद सूट वाली महिला की जानने वाली थी। जहां आरोपित युवती के आपत्तिजनक कमेंट के चलते पिटाई की बात कह रहा है। वहीं इलाके में चर्चा है कि पीडि़ता पीले सूट वाली महिला के लिए गलत काम करती है। जिसके लेनदेन को लेकर उसने पिटवाया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह रही है।

संबंधित समाचार