बरेली: पति पत्नी के आपसी झगड़े में 15 मिनट रोकी गई अवध असम एक्सप्रेस
बरेली, अमृत विचार। शराबी पति से तंग आकर पत्नी घर से जेवर और कपड़े लेकर अवध असम में बैठकर मायके असम रवाना हो गई। जींद निवासी पति ने रेलवे कंट्रोल मुरादाबाद को पत्नी के जेवर और रुपये चोरी करने की सूचना दी। सोमवार की दोपहर जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर जीआरपी ने युवती से बातचीत …
बरेली, अमृत विचार। शराबी पति से तंग आकर पत्नी घर से जेवर और कपड़े लेकर अवध असम में बैठकर मायके असम रवाना हो गई। जींद निवासी पति ने रेलवे कंट्रोल मुरादाबाद को पत्नी के जेवर और रुपये चोरी करने की सूचना दी। सोमवार की दोपहर जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर जीआरपी ने युवती से बातचीत की और पति से भी बात कराई। इसके कारण ट्रेन करीब 15 मिनट कर रुकी रही, जिसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हुई। पति ने जींद जिले के नगूरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी है। युवक ने जीआरपी पर आरोप लगाया कि पत्नी के सामान की तलाशी नहीं ली। सिर्फ औपचारिकता निभा कर ही ट्रेन को जाने दिया।
हरियाणा के जींद जिले के एक युवक ने बताया कि पत्नी मायके जाने के लिए अवध असम एक्सप्रेस से असम चली गई। उसने खुद ही पत्नी और बच्चों का एसी कोच में रिजर्वेशन कराकर ट्रेन में बैठाया था। पत्नी को बैठाने के बाद घर पहुंचकर देखा तो अलमारी से नदगी और जेवर गायब थे। युवक ने ट्रेन की लोकेशन पता चलने पर रेलवे कंट्रोल मुरादाबाद को घटना की जानकारी दी।
ट्रेन दोपहर साढ़े 12 बजे बरेली जंक्शन पहुंची। कंट्रोल से मेसेज आने के बाद जीआरपी ने एसी कोच के बी-6 सीट पर बैठी पत्नी से बात की। महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उत्पीड़न करता है, जिससे तंग आकर वह चली आई है। जीआरपी ने महिला की पति से भी बात कराई। पति ने नगूरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी है। पति का कहना है कि आपस का कोई मामला भी नहीं है। सभी कुछ ठीक चल रहा। पत्नी के आरोप निराधार हैं।
