बरेली: पुरोहित को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर में अहलादपुर चौकी के पास सड़क किनारे रुककर साइकिल की चेन सही कर रहे पुरोहित को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल पुरोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुरोहित के बेटे की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ …

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर में अहलादपुर चौकी के पास सड़क किनारे रुककर साइकिल की चेन सही कर रहे पुरोहित को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल पुरोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुरोहित के बेटे की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

खड़उआ गांव के रहने वाले कुलदीप पाठक(45) वर्ष पुरोहिती का काम करते थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह वह साइकिल से थाना क्षेत्र के ही अदलखिया गांव जाने के लिए निकले थे। रास्ते में अहलादपुर चौकी से आगे शनिदेव मंदिर के पास उनकी साइकिल की चेन उतर गई।

वह सड़क किनारे चेन ठीक करने में लगे थे। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। कुलदीप के दो बेटे कौशल व शैलेष और दो बेटी हैं।

संबंधित समाचार