यूपी: सपा नेता डा. राजपाल कश्यप ने भाजपा बोला हमला, लगाया यह गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय के लोहिया सभागार में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य डा. राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ा समाज 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। भाजपा सरकार में जिस तरह संवैधानिक …

लखनऊ। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय के लोहिया सभागार में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य डा. राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ा समाज 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। भाजपा सरकार में जिस तरह संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है, यह लोकतंत्र विरोधी कृत्य है। भाजपा आरक्षण समाप्त करने की साजिश रच रही है।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद सबसे अधिक उत्पीड़न और अन्य वंचित तबके के साथ हुआ है। जनता भाजपा के भ्रामक विज्ञापनों की सच्चाई जान गई है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश से भाजपा का सफाया कर पिछड़ा वर्ग लोकतंत्र और संविधान को बचाने का कार्य करेगा।

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक में जिला/विधानसभा, ब्लाक कमेंटियों पर चर्चा, जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक माह की नौ तारीख, प्रत्येक विधानसभा की बैठक 20 तारीख, प्रत्येक ब्लाक कमेटी की बैठक 30 तारीख को करने, बूथ पर वोट बढ़ाना, संगठन के सभी पदाधिकारियों के सक्रिय सदस्य होने की अनिवार्यता, सामाजिक न्याय, आरक्षण सहित उपेक्षित वर्गों से जुड़े मुद्दे एवं पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम पर चर्चा और 2022 में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य सहित अन्य प्रमुख एजेंडे पर चर्चा हुई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी राम वृक्ष यादव, केके श्रीवास्तव, डा. हरिश्चन्द्र यादव, श्यामजी गुप्ता, एजाज अंसारी आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार