अमेठी में सीएचसी शुकुल बाजार के अंतर्गत तेजी से हो रहा कोरोना टीकाकरण…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। जिले के शुकुल बाजार के अंतिम छोर पर बसे विकासखंड शुकुल बाजार के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार में तेजी कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें अभी तक 60 हजार से ऊपर लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। बता दें कि विकासखंड शुकुल बाजार जनपद के अंतिम छोर पर बसा …

अमेठी। जिले के शुकुल बाजार के अंतिम छोर पर बसे विकासखंड शुकुल बाजार के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार में तेजी कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें अभी तक 60 हजार से ऊपर लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

बता दें कि विकासखंड शुकुल बाजार जनपद के अंतिम छोर पर बसा है। जहां अयोध्या और बाराबंकी जनपद की सीमाओं को छूता है। जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार के टीकाकरण का लाभ अमेठी जनपद के साथ-साथ अयोध्या जनपद और बाराबंकी जनपद के भी काफी लोगों को मिल रहा है। इसके अलावा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण को लेकर अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को समुचित इलाज और शासन की मंशा के अनुरूप ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण को लेकर टीमों का गठन किया गया है।

इस दौरान गांव-गांव जाकर और सभी एएनएम सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराया जा रहा है। इस दौरान फार्मासिस्ट व्यास पांडे ने बताया कि प्रतिदिन एक हजार से बारह 1200 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

साथ ही कहा कि कहा शुरुआती दिनों में जहां लोग टीकाकरण में रुचि नहीं दिखाते थे। साथ ही बुलाने पर ही टीकाकरण के लिए लोग आने से हिचकते थे। इन दिनों लोग अपनी मर्जी से और जागरूकता के चलते ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करा रहे हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने बताया कि अगर अस्पताल को कुछ ए एनएम और एक मेडिकल ऑफिसर और एक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एक सफाई कर्मचारी, एक वार्ड बॉय और एक महिला चिकित्सक मिल जाए तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं और बेहतर बनाई जा सकती है।

फिलहाल उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। साथ ही साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था भी की गई है। वहीं, क्षेत्र वासियों ने उच्च अधिकारियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सरे मशीन लगवाए जाने की मांग की है। जिसके चलते गरीबों को बेहतर और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके।

संबंधित समाचार